नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट जाने के बाद केंद्र सरकार एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों का सर्वे करने का आदेश दे दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बंद पड़े मंदिरों व स्कूलों को खुलवाया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आदेश भी ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की और कहा कि आपने कष्ट बहुत झेले हैं। वहीं, गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि “हमने कश्मीर घाटी में बंद स्कूलों की संख्या का सर्वेक्षण करने और उन्हें फिर से खोलने के लिए समिति का गठन किया है। बताते चलें कि बीते सालों में घाटी के लगभग 50 हजार मंदिर बंद कराए गए हैं। जिसमें कुछ को नष्ट कर दिया गया और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हमने इस तरह का सर्वे करने के आदेश दे दिए हैं।”
प्रिया सिन्हा