आरा
भोजपुर में विगत आठ दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है। सोमवार को दिन में महज दो तो रात्रि में छह सेमी पानी बढ़ते हुए जलस्तर 54.56 मीटर तक जा पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने से आरा, उदवंतनगर, बिहिया,बसंत पुर, शाहपुर और बड़हरा के कई क्षेत्रों में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है।बसंत पुर मे पानी लगने से लोगो को काफी परेसानीयो का सामना करना पड़ रहा है,आवागमन के सभी रास्ते बन्द हो गये है रास्तो पर पानी लगा हुआ है जिसे पार करना बहुत बड़ा खतरा है।
लगातार पानी बढ़ने से अब तक लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित बसंत पुर, बड़हरा व शाहपुर प्रखंडों की लगभग सभी ग्रामीण सड़कों पर आवागमन बंद होने के साथ दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बंद होने से परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों ने बताया कि मंगलवार को पानी बढ़ने का सिलसिला नहीं रुका तो आरा-सरैया, आरा-सलेमपुर, आरा-बड़हरा समेत कई मुख्य मार्गों पर पानी चढ़ जायेगा।
इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ने के साथ प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा। वहीं कई दिनों से अपने घरों की छतों पर रह रहे लोगों की परेशानी और बढ़ जायेगी। वहीं दूसरी तरफ शाहपुर में सबसे ज्यादा लोगों को बाढ़ से प्रभावित होते देख दामोदरपुर में दो स्थानों पर, लालू डेरा, गौरा और लछुटोला में राहत शिविर प्रारंभ कर दिया गया है। इन गांवों के बांधों पर रह रहे सैकड़ों लोगों के लिए खाने समेत अन्य व्यवस्था करने की जानकारी शाहपुर के आपदा प्रभारी सह एडीएम कुमार मंगलम ने दी।शहर से सटे आरा-सलेमपुर मार्ग पर सनदिया के पास विगत कई दिनों से पूरी तरह जर्जर हो चुका डायवर्सन अब बाढ़ के पानी से टूटने की कगार पर पहुंच गया है। पथ निर्माण विभाग की ओर से इसे पूरी तरह सही नहीं करने के कारण यह कभी भी यह टूट सकता है। इससे टूटने से आरा-सलेमपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप पड़ सकता है।
बाढ़ग्रस्त बड़हरा में प्रशासन की ओर से नौ मेडिकल कैंप चलाया जा रहा है। ये कैंप खवासपुर, कृष्णागढ़, सरैया, गजियापुर ,पड़रिया बांधपर, पुराना सबलपुर बांध पर, जोकहरी बांध पर व बबुरा हाई स्कूल में चल रहे हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त 11 मेडिकल टीम, 18 डॉक्टर, 17 एएनएम, 3 फार्मासिस्ट के अतिरिक्त 16 कर्मी कार्यरत हैं। टैटिक कैंप में 16 प्रकार की दवा और स्थानीय पीएचसी में 54 प्रकार की दवा के साथ सर्पदंश कि 49 वायल दवा बाढ़ पीड़ितों के इलाज को रखी गयी है।
अवधेश यादव आरा भोजपुर