नई दिल्ली,
सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है और उन्हें राष्ट्रपिता यानी कि “फादर ऑफ नेशन” के नाम से नवाज़ा गया। यह भारत के लिए गर्व की बात थी और आज इतने सालों बाद गर्व का पल फिर से आया है क्योंकि हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय-जयकार सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब होती है और इस बात के गवाह खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है, जो न्यूयॉर्क में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
ट्रंप ने साफ कहा कि “नरेंद्र मोदी ने भारत को एकजुट किया है और हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया कहेंगे…” यही नहीं, ट्रंप ने आगे कहा कि “मुझे याद है भारत पहले बहुत बदहाल था, वहां बहुत लड़ाइयां थी और मोदी सबको साथ लेकर चलें… एक पिता की तरह सबको साथ लेकर चले और उन्हें भारत का पिता कहा जा सकता है।”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बात को मोदी सरकार की विपक्ष पार्टी कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है और कई उलटे सवाल खड़े कर रही है। वहीं, कांग्रेस के इन सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार किसी अमेरिका राष्टपति ने “फादर ऑफ इंडिया” जैसे शब्द का इस्तेमाल एक भारतीय नेता के लिए किया है, अगर किसी को इस पर गर्व नहीं है तो वह अपने को भारतीय नहीं मानता है…”
क्या ट्रंप के इस बयान पर भारत के लोग व खुद सरकार गौर करेगी और क्या भारत को एक और बापू मिल जाएगा.
प्रिया सिन्हा
चीफ सब एडिटर