बिहार पिछले2-3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रहा है पुणे बाढ़ से कराह रहा है। 17 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर, देवरिया समेत यूपी के पूर्वांचल में पिछले 2-3 दिनों से भरी बारिश हो रही है। लखनऊ, वाराणसी में स्कूल बंद हैं। यूपी में भी 9
जिंदगियां बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं। हैदराबाद में बाढ़ जैसे हालात हैं, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहां भी बारिश से 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा बिहार में अगले 2-3 दिनों तक ‘बहुत ज्यादा’ बारिश की चेतावनी दी गई है। यह सब तब हो रहा है जब सितंबर का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है यानी जब मॉनसून अलविदा कह चुका होता है। लेकिन इस बार मॉनसून पिछले 60 सालों में
सबसे ज्यादा देरी से खत्म होने वाला है। मॉनसून असामान्य रूप से काफी देरी से लौटना अच्छा संकेत नहीं है खासकर किसानों के लिए। इससे न सिर्फ खरीफ के उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा बल्कि रबी की बुआई में भी देरी हो सकती है।