पटना
पुरा पटना शहर जलमग्न हुआ, सरकार की सारी तैयारी फेल.
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है इससे अधिकतर जिलों में आम जन जीवन को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया,मोतिहारी, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। स्थिति अभी और बिगड़ने के आसार हैं। राज्य के 14 जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। पटना के कई इलाको मे मात्र एक दिन की बारिश से जल जमाव हो गया है । पटना का सबसे बड़ा मुहल्ला कंकरबाग एक दिन के बारिश से बेहाल हो गया हैं , नीतीश सरकार की सारी तैयारी फेल हो रही हैं ।पटना के रिहाय्सी इलाको मे सीवरेज फ़ेल हो गया हैं पानी लोगो के घर मे जा रहा है जब पटना राजधानी का ये हाल है तो बाकी जिलो मे क्या हालत होगी ये अनुमान लगया जा सकता है।मोतिहारी DM ने दो दिनों तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया हैं ।भारी बारिश के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है ।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जल संसाधन विभाग को हाई एलर्ट पर रहने का आदेश है ।मौषम बिभाग ने मोतिहारी सहित कई जिलों में किये गए रेड अलर्ट जारी किया हैं ।एन.डी.आर.एफ की एक टीम भी पहुंची मोतिहारी।बिहार में बारिश को ले भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट में कहा गया है कि राज्य में एक या दो स्थानों पर 21 सेमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ा अलर्ट है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इस अलर्ट पर संबंधित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थिति से निपटने की तैयार रहने को कहा है।
विकास कुमार सिंह
सब एडिटर