नई दिल्ली,
देवी मां की त्रिगुणात्मक शक्ति ही नौ दुर्गा स्वरूपा है। इसीलिए पूरे भारत में नवरात्र का उत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। शक्ति संगम तंत्र नामक प्राचीन ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है कि मां दुर्गा की नौ शक्तियों से संयुक्त दिन और रात्रि को ही नवरात्र कहा जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन करने से नौ ग्रहों की पीड़ाओं का भी शमन हो जाता है। इस दिन लोग सुबह-सुबह नहा-धोकर मां की पूजा-अराधना करते हैं और एक-दूसरे को इस शुभ पर्व की बधाई भी देते हैं।पूरे नौ दिन भारत वर्ष में काफी धूमधाम होती है। लोग एक दूसरे को सुबह-सुबह नवरात्र की बधाई देते हैं।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम है उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
कंट्री इनसाइड न्यूज की तरफ से आप सभी देश वासियो और अपने दर्शको को नवरात्र के पावन त्यौहार की हार्दिक बधाई माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करे । जय माता दी
निखिल दुबे