नई दिल्ली
प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राहत देने का फैसला किया है।दिल्ली सरकार सस्ती दरों पर प्याज बेचने जा रही है। हर व्यक्ति 23.90 रुपये किलो की दर से अधिकतम पांच किलो प्याज खरीद सकता है। यह सुविधा दिल्ली की 400 राशन दुकानों और 70 मोबाइल वैन के जरिए मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर दिल्ली सचिवालय से पहली मोबाइल वैन को रवाना करेंगे।दिल्ली सचिवालय में रियायती दर पर प्याज बेचने की योजना की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया कि फिलहाल प्याज की कीमतें 60-80 रुपये के बीच पहुंच गई हैं। ऐसे में दिल्लीवालों का जायका बनाए रखने के लिए सरकार सस्ती दरों पर प्याज बेचने जा रही है।23.90 रुपये प्रति किलो की दर से लोग राशन की 400 दुकानों और 70 मोबाइल वैन से सुबह दस से शाम पांच के बीच प्याज खरीद सकते हैं। इस हिसाब से हर विधानसभा में पांच दुकानों पर प्याज मिलेगी। शुरुआत में सरकार ने एक लाख किलो प्याज का इंतजाम किया है। इसके लिए कोई भी पहचान पत्र नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी पांच दिनों के प्याज की खरीद केंद्र सरकार से हुई है। इसके बाद नवरात्र शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि इस दौरान प्याज की खपत कम होगी। इसके आधार पर पांचवें दिन सरकार प्याज की खपत की समीक्षा करेगी। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्याज खरीदी जाएगी। वहीं, इसके बाद मोबाइल वैन की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
धीरेन्द्र बर्मा