पटना
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण रेल यातायात और जनजीवन प्रभावित हो गया है. राजधानी पटना में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए है. साथ ही यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पटना जिला और नगरपालिका क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जल भराव जैसी स्थिति बनी हुई है. सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे तत्काल स्कूलों को बंद करने के संबंध में माता-पिता को एसएमएस भेज कर सूचित करें.
पटना के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस गया है। गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर, श्रीकृष्णापुरी आदि इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं। राहत को चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है। डीएम कुमार रवि ने भारी बारिश को देखते हुए 30ं सितंबर और 1 अक्टूवर को सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है ।
पटना के ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी, समेत कॉलोनी के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है।
विकास कुमार सिंह
सब एडिटर