पटना
राजधानी पटना समेत बिहार में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण सूबे के 15 जिलों को रेड अलर्ट कर दिया गया है. सूबे में भारी बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं सड़क से लेकर रेलमार्ग तक पर परिचालन बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस जल प्रलय से अघोषित बंद की स्थिति देखने को मिल रही है. सूबे में 210 MM बारिश की चेतावनी दी गई है.
प्रदेश के इन 15 जिलों में रेड अलर्ट
रेड अलर्ट : सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समसतीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली, मुंगेर जिले को रेड अलर्ट किया गया है. इन जिलों में 210 एमएम से अधिक बारिश होने की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट : शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधुबनी, मुजफ्फरपुर जिले को औरेंज अलर्ट है. इन जिलों में 120 एमएम से 200 एमएम बारिश होने की उम्मीद है.
यलो अलर्ट : पटना, शेखुपरा, लखीसराय, नालंदा, सीवान, गाेपलगंज, नवादा, पू. चंपारण व प. चंपारण को यलो अलर्ट है. इन जिलों में 70 से 110 एमएम वर्षा संभव है.
NDRF-SDRF ने संभाली कमान
राज्य में आपातकालीन स्थिति से निपटने का जिम्मा NDRF और SDRF के हाथों में है. बारिश के कारण दोनों टीमों के जवानों की तैनाती की गई है. पटना में NDRF और SDRF को नाव के साथ लगाया गया है ताकि बारिश और जलजमाव में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो रौशनी के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर लें साथ ही पीने का पानी भी जमा कर लें.
हेल्पलाइन नंबर जारी
आपदा से निपटने के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है जो 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810
कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2219810, 18003456644
संजय कुमार पटना