दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने ही भाषण के कारण बुरे फंस गए हैं। दरएसल, उन्होंने अपने एक बयान में बिहारियों का जिक्र किया जो उन्हें काफी महंगा पड़ गया है और इसलिए वह एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। वहीं, उनके इस बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन पर दूसरे राज्यों के लोगों से घृणाभाव रखने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि – “करारा जवाब मिलेगा।”
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपनी एक सभा में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोल रहे थे… जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि – “दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी है कि लोगों को सभी दवाएं मुफ्त में मिलती हैं…”
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि – “दिल्ली के अस्पतालों में लंबी लाइन लगती है क्योंकि यहां पड़ोसी राज्यों के साथ ही पूरे देश से लोग आते हैं और अपना इलाज करा कर जाते हैं। अगर सिर्फ दिल्लीवाले इन अस्पतालों में आएं तो इतनी लंबी लाइन नहीं लगेगी…” यहां अरविंद केजरीवाल का पड़ोसी राज्य से मतलब बिहार से था उनके इस बयान से वह बिहार के लोगों के नज़र में चढ़ गए हैं। देखना यह दिलचस्प होगा कि मनोज तिवारी बिहार वासियों के ऊपर दिए गए इस विवादित बयान का बदला कब और कैसे लेते हैं???
प्रिया सिन्हा