पटना
बिहार में 60 घंटे की लगताार आफत की बारिश के बाद अब जाकर बारिश थमा है लेकिन पानी निकलने में अभी और वक्त लग सकते है. राज्य में फिलहाल बारिश का खतरा टल गया है. पटना सहित कई जगहों पर मौसम साफ होता दिख रहा है. इस बीच पहले की बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत व बचाव कार्य तेज हो गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एरियल सर्वे किया तथा इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर फूड पैकेट्स गिरा रहे हैं. जल-जमाव ने पटना में करोड़ों की क्षति पहुंचाई है। बेली रोड के एक बड़े हिस्से के साथ-साथ कई सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.
संजय कुमार