महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी के विचार को घर-घर तक पहुंचाना है. नयी पीढ़ी को गांधी जी के विचारों की जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर
गांधीजी में हर किसी की आस्था है. शिक्षक अब स्कूलों में महात्मा गांधी का कथा वाचन करेंगे और बच्चों को उनके विचार से अवगत कराएंगे। अगर 10 फीसदी बच्चे उनके विचारों को अपना लेंगे तो फिर बदलाव आने लग जाएगा।समारोह में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी के बताए सात पापों को सचिवालय की दीवारों में लगवा दीजिये,ताकि राजपाट बदल भी जाये तो भी कोई इसे हटा न सके। सीएम नीतीश ने कहा कि बैनर होडिंग को लोग हटवा देते हैं इसलिए गांधी के बताए सात पापों को सचिवालय की दीवारों में ही लगवा दीजिए ताकि इसे कोई हटा नहीं सके।
संजय कुमार