दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। चार अक्तूबर से नवंबर तक ये स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे दिवाली के बाद वापसी में भी यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक इसमें लखनऊ से पंजाब, दिल्ली और हिमाचल जाने और आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
वाराणसी-बठिंडा स्पेशल : 04997 वाराणसी-बठिंडा स्पेशल सात अक्तूबर से चार नंवबर के बीच प्रत्येक सोमवार रात 9.20 बजे वाराणसी से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ देर रात 2.00 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन अगले दिन शाम 7.15 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
लखनऊ-ह. निजामुद्दीन स्पेशल : 04419 लखनऊ-ह. निजामुद्दीन स्पेशल 10 अक्तूबर से सात नंवबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और निजामुद्दीन अगली सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल : 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल आठ अक्तूबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और अगली सुबह 5.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
लखनऊ-नंगलडैम स्पेशल : 04501 लखनऊ-नंगलडैम स्पेशल आठ अक्तूबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार रात 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.00 बजे नंगलडैम पहुंचेगी।
गोरखपुर-चण्डीगढ़ स्पेशल : 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ स्पेशल चार अक्तूबर से एक नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार गोरखपुर से रात 10.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ तड़के 3.10 बजे आएगी। यहां से छूटकर ट्रेन दोपहर 2.25 बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी।
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल : 04045 गारेखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक रविवार गोरखपुर से शाम 5.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल : 04073 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24, 27, 30 अक्तूबर और दो नवंबर को वाराणसी से सुबह 9.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन चारबाग पर उसी दिन शाम 4.05 बजे आएगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर देर रात 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
तेजस का उद्घाटन कल, प्लेटफॉर्म-6 से जाएगी
लखनऊ। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस सुपरफास्ट शुक्रवार कोलखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से रवाना होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के चलते मवैया की ओर से कैब-वे का रास्ता सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे बंद रहेगा। वहीं प्लेटफॉर्म छह पर सुबह लखनऊ मेल और पुष्पक एक्सप्रेस नहीं आएंगी। यात्रियों को इससे परेशानियां उठानी पड़ेंगी। वहीं, नई दिल्ली रवाना होने वाली डबल डेकर भी बदले प्लेटफॉर्म से चलेगी। बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने मंथन किया।
बदले प्लेटफॉर्म पर आएगी लखनऊ मेल और पुष्पक
सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले रहेंगे। वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल, पुष्पक प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर लाई जाएंगी। डबल डेकर को प्लेटफॉर्म पांच से रवाना करने की तैयारी है। उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी और पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक, स्टेशन निदेशक एनआर सुदीप सिंह, एनईआर के गिरीश सिंह आदि ने ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई।
11 ट्रेनें प्रभावित होंगी: प्लेटफॉर्म पांच पर जीएम स्पेशल खड़ी रहेगी। यहां कुल चार ही प्लेटफॉर्म बचेंगे। ऐसे में जंक्शन आने-जाने वाली डबल डेकर, लखनऊ मेल, पुष्पक, चण्डीगढ़, जबलपुर, छपरा, मेमू, समेत कुल 11 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
राजीव रंजन