पटना में बारिश का पानी अभी भी डरा रहा है. इंद्र देवता ने बरसात से राहत तो दी है लेकिन पहले से जमा पानी हजारों लोगो को कैद करके बैठा है. निचले इलाकों के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बिहार में बारिश से अबतक 40 लोगों के मरने की खबरे हैं. हालात को देखते हुए पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके हर मदद का भरोसा दिलाया है. लोग अभी भी खाने -पीने के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं. दुकानें अभी तक पूरी तरह से नहीं खुली है. अब बाजार खुलेंगे तब पता चलेगा कि कैसे एक सैलाब ने लाखों करोडों का नुकसान कर दिया.बिहार की राजधानी पटना में हुई भयंकर बारिश के बाद बाढ़ का पानी नेताओं और अधिकारियों के घरों तक पहुंच गया. बीते तीन-चार दिनों से हो रही भयंकर बारिश की वजह से पूरा पटना डूब गया है। पटना के सभी इलाको मे जल जमाव से लोगो को बहुत परेसानी झेलना पड रहा हैं । आइसे मे उनके मदद के लिये कोई आगे नही आ रहा।
बिहार की जनता को विश्वास था कि विपक्षी नेता पुर्व उप मुख्यमंत्री लालू के सुपुत्र पटनावासियों की मदद के लिये आगे आयेंगे । जनता पूछ रही है वो दो लालू यादव के एजेंट्स कहां हैं ।जो जनता के हक की लड़ाई लड़ने की बात करते हैं बिहार वासियो के करण अर्जुन कहे जाने वाले नेता का कुछ पता नही . इस भीषण परिस्थिति में जब उनकी जरुरत जनता को है तब नजर नहीं आ रहे .अपने आप को गरीबो का मसीहा मानने वाले तेज प्रताप और तेजस्वी यादव का कोई पता नही ।
अखिलेश यादव