नई दिल्ली,
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयुष गोयल और कई अन्य नेता मौजुद थे । दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन शुरू होगा, हालांकि टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो गई है।मोदी जी ने ट्वीट किया, ”वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू के भाइयो-बहनों के साथ मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रि का तोहफा है। इससे दिल्ली से कटरा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और श्रद्धालुओं का सफर आरामदायक होगा। साथ ही आध्यात्मिक पयर्टन को भी बढ़ावा मिलेगा।”
हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। ट्रेन में घुमावदार कुर्सी सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।नयी दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3015 रुपये खर्च करने होंगे।यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी। ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकेगी। उसी दिन वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
कौशलेन्द्र