भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त 90 कार्यकर्ताओं को पार्टी से अगले छह साल के लिए निष्काषित कर दिया है। बताया जा रहा की निकाले गए कार्यकर्ताओं को लगातार हिदायत दी जाती रही लेकिन उनके स्वाभाव में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें पार्टी से निष्काषित करने का फैसला किया गया।प्रदेश के महामंत्री राजेद्र भंडारी ने इस मामले को लेकर साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करती। इसलिए जब कोई पार्टी का सदस्य होते हुए पार्टी के ही खिलाफ काम करे तो फिर उसे सजा मिलनी तय है। प्रदेश सरकार के मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने कहा कि निकाले गए कार्यकर्ताओं में 40 नाम पहले के हैं। पार्टी के भीतर चल रहे इस सफाई अभियान के बाद प्रदेश के भीतर कुछ ही दिनों में पंचायत के चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
अखिलेश यादव