देश के सबसे बड़े रावण का दहन इस साल ट्राइसिटी चंडीगढ़ में किया जाएगा। 221 फीट ऊंचा रावण का ये पुतला धनास कलॉनी के परेड ग्राउंड में तैयार किया गया है। इस विशालकाय रावण काे तैयार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दाैरान 300 लाेगाें और क्रेन की मदद से ही यह पुतला खड़ा किया गया।221 फीट ऊंचा दुनिया का सबसे बड़ा रावण दहन के लिए तैयार है और इसे करीब 12 घंटों की मशक्कत के बाद खड़ा किया गया, रावण को तैयार करने वाले तजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि इसे इस तरह तैयार किया गया है कि अगर दशहरे के दिन बारिश आ भी जाए तो भी रावण को शाम को जलाया जा सकेगा। तजिंदर सिंह ने बताया कि इसे बनाने में 3 हजार मीटर कपड़ा और ढाई हजार मीटर जूट के मैट का इस्तेमाल किया गया है। बनावट इस तरह की गई है कि बारिश का पानी अंदर न जा पाए।साथ ही करीब दो लाख हजार वर्ग फीट जगह रावण के पुतले के लिए रिजर्व की गई है। रावण दहन रिमोट कंट्रोल के जरिये होगा।
कृष्णा राय