मुंबई,
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके दिलचस्प खेल को भला कौन भूल सकता है… और अब तो सौरव गांगुली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में बंधने जा रहे हैं, क्यों चौंक गए ना??? दरअसल, खबरें यह आ रही हैं कि बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं। वही, नई जिम्मेदारी संभालने से पहले मुंबई में ‘दादा’ ने कहा कि – ‘यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभाल रहा हूं जब उसकी छवि काफी खराब हुई है।’
यही नहीं, अपने अध्यक्ष पद पर मुहर को लेकर गांगुली ने गुजारिश की 14 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक का इंतजार करें। गांगुली आगे कहते हैं कि अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए ‘प्रिंस ऑफ बंगाल’ ने घरेलू क्रिकेटर्स को सही ट्रेनिंग की जरूरत बताई है व साथ ही गांगुली ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल होगी। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का इरादा भारतीय क्रिकेट के उन सभी कामों को करना है जो पिछले 33 माह में प्रशासकों की समिति नहीं कर सकी।
आपकी जानकारी के लिए बता दं कि 47 वर्षीय सौरव गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष के रूप में चुने जाने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिए खेला है और कप्तान भी रहे हैं। हालांकि अध्यक्ष पद की होड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ते के बाद अब दादा इस पद के अकेले उम्मीदवार रह गए हैं। हालांकि कूलिंग ऑफ अवधि के कारण उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा।
संजय कुमार