पटना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के हाल में चले सदस्यता अभियान में पार्टी के हर विधायक को 1200 सक्रिय सदस्य बनाने थे। लेकिन तीन विधायकों ने अभियान का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने एक भी सक्रिय सदस्य नहीं बनाया। पार्टी के कर्मठ सिपाही रहे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है.। खास बात सह है कि इनमें परसा के विधायक व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं। यह लालू यादव के लिये ये एक बड़ा झटके के रूप में देखा जा रहा है।
चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक हैं। वे बिहार बिधानसभा के वरीय सदस्य रहे है. वे लोकसभा चुनाव मे छपरा से उम्मीदवार रहे है, हाल ही उन्होंने कहा की आज की स्थिति को लेकर हाल ही में चंद्रिका राय ने कहा था कि उन्हें शर्म आती है, कि उन्होंने लालू के घर में बेटी का रिश्ता कर दिया।चंद्रिका राय और उनके साथ 2 विधायक है जिन्होने( RJD )का विरोध किया है,और सदस्यता अभियान मे शामिल नही हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के बेटा पुर्व मंत्री चन्द्रिका राय ऐश्वर्या प्रकरण के कारण अत्यधिक नाराज है.
कौशलेन्द्र