पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही हरियाणा के हर किसान के खाते में सीधी मदद पहुंचेगी। हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा, उस पानी को रोककर मैं आपके घर तक पहुंचाऊंगा। इसके लिए मैंने काम शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस पानी पर हक आपका है। राजस्थान का है, पंजाब का है। इसके लिए मोदी लड़ाई लड़ रहा है। छोटे किसानों को पेंशन से जोड़ने की बात भाजपा ने कही थी, सरकार बनते ही यह काम सरकार ने किया है। किसानों की तीन हजार रुपये महीना पेंशन तय कर दी गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास हो रहे हैं। युवाओं की फिटनेस के लिए फिट इंडिया अभियान चल रहा है। खेलो इंडिया अभियान ग्रामीण स्तर पर चल रहा है। इससे मुझे भी काफी प्रोत्साहन मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी मुझे चीन के राष्ट्रपति मिले तो उन्होंने बताया कि उन्होंने दंगल मूवी देखी। भारत की बेटियां किस तरह से मजबूत और सशक्त हो रही हैं, यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। यह सब सुनकर मेरे दिल को काफी सुकून मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि इस दीवाली पूरा देश जश्न मनाएगा। हम जीत का जश्न मनाएंगे और प्रदेश की जनता इसका आधार बनेगी। हमारी माताएं और बहनें हमें आशीर्वाद देंगी। बेटियों की दीवाली अच्छी रहे, माताओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे, बस यही कामना हम करते हैं।
संजय कुमार