नई दिल्ली, कौशलेन्द्र.
अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुनवाई पूरी हो सकती है। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, आज दोनों पक्षकारों की दलीलों के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इस बात की काफी संभावना है कि फैसला भी सुरक्षित कर लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रामलला के वकील सीएस वैधनाथन से कहा था कि वे बुधवार को 45 मिनट बहस पूरी कर लें। CJI रंजन गोगोई ने मामले में एक पक्ष हिंदू माया सभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला आज शाम पांच बजे तक खत्म हो जाएगा। अब बहुत हुआ…राम जन्मभूमि मामले में 40वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सुनवाई आज शाम पांच बजे तक पूरी हो। मुस्लिम पक्ष के वकील ने शीर्ष अदालत में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे।राम जन्मभूमि मामले में शुरू हुई 40वें दिन की सुनवाई । मुख्य न्यायाधीश ने कहा आज शाम 5बजे पूरी हो जाएगी सुनवाई।मुस्लिम पक्षकार को एक घंटे का समय मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के मुताबिक, मुस्लिम पक्षकार को छोड़कर अन्य पक्षकारों को 45-45 मिनट का समय मिलेगा जबकि मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन को एक घंटे में प्रतिपक्ष की दलीलों का जवाब देना होगा। पिछले हफ्ते शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए 17 अक्टूबर का शेड्यूल तय करते हुए सभी पक्षकारों को नई डेडलाइन के भीतर दलीलें पूरी करने को कहा था। सुनवाई के लिए सभी जज अदालत पहुंच चुके हैं। ऐतिहासिक भूल सुधारने का वक्त
कल हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरन ने अपनी दलील में मस्जिद बनाए जाने को ऐतिहासिक भूल करार दिया था। उन्होंने कहा था कि मुगल शासक बाबर ने करीब 433 साल पहले अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया था जो कि ‘ऐतिहासिक भूल’ थी। आज उसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक सभ्य देश है जिसने कभी किसी दूसरे मुल्क पर हमला नहीं किया।
दूसरी मस्जिद में हो सकती है नमाज
हिंदू पक्ष के वकील के.परासरन ने कल अपनी दलीलों में कहा था कि अयोध्या में इस स्थान के अलावा कुल 50 से लेकर 80 मस्जिदें हैं।मुसलमान कहीं भी नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन हिंदुओं के लिए यह भगवान राम का जन्मस्थान है और इसको नहीं बदला जा सकता है। अयोध्या में मस्जिदों की संख्या बताने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सवाल किया कि वहां मंदिर कितने हैं यह भी बता दीजिए। इस पर परासरन ने कहा कि यह भी जनसंख्या के हिसाब से है।