साल 2014 से फरार चल रहा जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) का कैडर अज़हर अलि को नालबारी असम से गिरफ्तार कर लिया गया है। अज़हर अली पर यूएपीए एक्ट में केस था, जिसके तहत् असम के जेएमबी लीडर डॉ. शाहनूर आलम को साल 2014 में गिरफ्तार किया गया था।
अज़हर अली तब दक्षिण भारत भाग गया था और फिर गया होते हुए वह अपने किसी साथ के साथ गया पहुंचा था, जहां से जेएमबी के और भी कैडर पकड़े गए हैं और कई अभी भी छुपे हुए हैं। बता दें कि छानबीन के दौरान अज़हर अली के पास से महाराष्ट्र का एक नंबर भी बरामद हुआ है, जिससे साफ पता चलता है कि इसने महाराष्ट्र में भी श्ररण लिया था।
गौरतलब है कि पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बाद से ही पूछताछ शुरु कर दी है कि आखीर अज़हर अली ने अपने 5 साल कहां और कैसे बिताया?
प्रिया सिन्हा