जम्मू &कश्मीर, कौशलेन्द्र पाण्डेय
सोमवार से अब तक कश्मीर घाटी में तीन गैर कश्मीरी लोगों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट है। आतंकी दक्षिण कश्मीर में सेब के कारोबार को पटरी से उतारना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की है। गुरुवार से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दक्षिणी कश्मीर जाने वाले प्रवासी मजदूरों, ट्रक ड्राइवरों, और फल कारोबारियों को शोपियां और पुलवामा में सुरक्षित घरों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सेब के कारोबार से जुड़े बाहरी लोगों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही शोपियां में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि बड़े ट्रक केवल मुख्य रास्तों पर जाएंगे और उन्हें अंदरूनी इलाकों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी। गुरुवार को राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘फल उत्पादक अपने बागानों से छोटी गाड़ियों में सेब की खेप भेजने पर सहमत हो गए हैं। ये गाड़ियां मेन रोड के पिकअप पॉइंट पर पहुंचेंगी, जहां उन्हें ट्रकों पर लादा जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिकअप पॉइंट्स पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए हैं।’मंगलवार को शोपियां में पंजाब के एक सेब कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। इससे कुछ ही घंटे पहले पुलवामा में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, सोमवार को शोपियां में राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की आतंकियों की गोली ने जान ले ली थी। इन तीन वारदातों की वजह से बहुत से ट्रक ड्राइवरों ने बिना अपनी खेप पहुंचाए घाटी छोड़ दी थी।