निखिल दुबे,
राकांपा (NCP,) नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की अवैध संपत्तियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को ईडी के कार्यालय पहुंचे. मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे. अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के लिए ईडी ने सम्मन देकर उन्हें कार्यालय बुलाया था.
अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल सुबह दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे. समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय, धनशोधन की रोकथाम कानून के तहत पटेल का बयान दर्ज करेगा. पटेल द्वारा प्रवर्तित एक रियल इस्टेट कंपनी और इकबाल मिर्ची की पत्नी के बीच हुए एक सौदे को ले कर जांच चल रही है.इकबाल मिर्ची की पत्नी के नाम कर दी गई थी भवन की तीसरी और चौथी मंजिल !
विमान घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रफुल्ल पटेल की ‘मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक एक इमारत का निर्माण किया था. इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम स्थानांतरित कर दी गई, जिस जमीन पर इमारत बनाई गई, बताया जाता है कि वह जमीन इकबाल मिर्ची की है.प्रफुल्ल पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ भी गलत किए जाने से इंकार करते हुए कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज बताते हैं कि लेन-देन पूरी तरह साफ, सुथरा और पारदर्शी है. हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को कोरी अटकलें बता कर खारिज कर दिया था.