प्रिया सिन्हा, संपादक
राजधानी लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार दोपहर को घर पर दो बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे जो थे वह मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। शरीर में चाकू के 15 से अधिक वार के निशान पाए गए हैं। वहीं, घायल अवस्था में परिजनों ने तिवारी को अस्पताल में भर्ती ज़रूर कराया लेकिन उनकी मौत हो गई।
हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। डॉक्टरों के मुताबिक जब वह अस्पताल लाए गए थे, तब वह गंभीर अवस्था में थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी ओर पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में पूरी तरह जुट चुकी है। खबरे हैं कि वह दो हत्यारों ने सबसे पहले कमरे में चाय पी और फिर मिठाई के डिब्बे से कट्टा निकालकर फायर कर दिया। इसके बाद तिवारी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। कमलेश के समर्थक खुर्शीदबाग कॉलोनी में प्रदर्शन कर रहे हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हत्यारा –
बता दें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिल गया है। वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध कातिल सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासे का दावा कर रही है। यही नहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैं।