लखनऊ, आराध्या श्री
2015 मे कमलेश तिवारी के बयान के कारण की गई हत्या. 2015 में दिया था भड़काऊ बयान, मौलाना हिरासत में , रशीद पठान ने बनाई थी जो योजना. मिठाई का डब्बा बना सुराग का कारण. एक आरोपी दुबई में भी रहता है. हत्याकांड का आतंकी घटना से कोई संबंध नहीं. आरोपियों की अपराधिक इतिहास का पता नहीं. हत्यारे भगवा कपड़ा पहन कर आए थे. CCTV से पकड़े गये हत्यारे. 5 आरोपी पकड़े गए. कमलेश तिवारी का उन हत्यारो से कोई संबंध नहीं था.
हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड पर बवाल बढ़ता जा रहा है। हालांकि हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो लोगों की गिरफ्तारी की खबर है। जबकि गुजरात के सूरत से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। कमलेश की मां ने परिवार के दो सदस्यों के लिए नौकरी की मांग की है, और यह भी कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी ने चेतावनी दी है कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो वह आत्मदाह कर लेगी।
पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में बिजनौर से दो मौलाना गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मौलाना अनवारुल हक को नगीना के आशियाना कॉलेनी से गिरफ्तार किया है। वहीं, मौलाना नईम कासनी को भी तड़के गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि अनवारूल हक ने चार दिसंबर 2015 को बिजनौर में एसपी ऑफिस के सामने एक प्रदर्शन के दौरान कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था।
जबकि किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के मुफ्ती नईम कासमी ने भी कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को करोड़ों रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। वहीं, गुजरात के सूरत से पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए छह लोगों मे से एक की भूमिका हत्याकांड में संदिग्ध बताई जा रही है। गुजरात एटीएस ने इन सभी को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि गुजरात एटीएस ने यूपी पुलिस और एसआईटी से लगातार संपर्क कर रही है। उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फरेंस करके बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घण्टे मे मामला सुलझा लिया है उत्तर प्रदेश से लेकर बाहर तक ज्वाईन्ट ओप्रेसन चलकर गिरफ्तारी की गई है । गुजरात से गिरफ्तार संदिघ्दो को UP लेकर आया जा रहा है ।DGP ने बताया मौके पर मिला मिठाई का डिब्बा अहम्ं सबूत के तौर पर साबित हुआ । DGP ने बताया की आरोपी कमलेश तिवारी के एक बयान जो पुराना था उस वजह से गुसे मे थे ।कमलेश हत्याकांड का किसी भी आतंकवादी संगठन से नही है । तीनो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया गया है ,एक आरोपी दुबई मे भी रहता है । मोलाना मोहसिन,फैजान,खुर्सिद पठान को हिरासत मे लिया गया है ।