विवेक, जयपुर
जयपुर/चित्तौड़गढ़: प्रदेश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों,साहित्यकारों और लेखकों के वैचारिक क्रांति के रजिस्टर्ड फोरम ‘राजस्थान मीडिया एक्शन‘ के द्वारा 16 नवम्बर से ‘पत्रकारिता पर चर्चा‘ कार्यक्रम का का आरम्भ किया जा रहा है।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में जयपुर में कलेक्ट्री पर स्थित होटल जयपुर अशोक में 16 नवम्बर से ‘पत्रकारिता पर चर्चा‘ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में जयपुर के चुनिन्दा आमंत्रित पत्रकार सम्मिलित होगें । सक्सेना ने बताया कि पहले प्रदेश के सभी 7 संभाग में कार्यक्रम होगा और उसके बाद सभी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम संपन्न होगा ।
गौरतलब है कि राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम ने दिल्ली में कांस्टिट्युशन क्लब, जयपुर में पिंक सीटी प्रेस क्लब और होटल जयपुर अशोक, जोधपुर में सूचना क्लब, कोटा, उदयपुर, अजमेर,दौसा, माउन्ट आबु, चित्तौड़गढ़,जैसलमेर आदी कई जिलों में मीडिया सेमिनार, राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन और पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया है। इन मीडिया कार्यक्रमों में देश के ख्यातिप्राप्त पत्रकारों के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष, डीपीआर मंत्री , सांसद , विधायक, आईएएस, आईपीएस,डीपीआर आयुक्त और अन्य विशिष्ट लोग सम्मिलित होते रहे है।