पटना से संजय कुमार का रिपोर्ट,
पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर-भईया सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में दशरथ मांझी की तस्वीर लगाई गई है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने माल्यार्पण किया । इस सम्मेलन का उद्घाटन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दीप जलाकर किया। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके मद्देनजर रखते हुए यह सम्मेलन काफी मायने रखता है । इस सम्मेलन में इकट्ठे हुए लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भव्य स्वागत किया मांझी के साथ उनके पार्टी के कई नेता मौजूद रहे ।यह सम्मेलन पटना में रखा गया था। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में होने वाला है, जिसे लेकर चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है।