सहरसा से कोसी जॉन हेड जनिश आलम के साथ मुजाहिद इस्लाम की खास रिपोर्ट
सहरसा :-बिहार में शराबबंदी और नशे के दवा पर प्रतिबंध लगने के बाद आएँ दिन कहीं ना कहीं शराब पकड़ाते तो कहीं पर नशे के दवा, पर शराब माफिया या नशे के दवा विक्रेता इससे परहेज होने का नाम नहीं ले रहे !
पाठकों को बता दूँ , की फिर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के राज्य में शराब माफिया और मेडिकल के आर में चला रहे नशे की दवा बेचने वाले पर कोई पूर्ण कार्यवाई क्यों नहीं होती ?
शराब माफिया और प्रतिबंधित नशे की दवाइयां बेचने वाले मेडिकल में राज्य के किसी जिले में और कहाँ से आते इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई क्यों नहीं हो रहा ?
ऐसे ही मामला फिर उजागर हुआ बिहार के सहरसा में जहाँ मेडिकल चलाने के आर में प्रतिबंधित दवाई का कारोबारी कर रहे मेडिकल संचालक सहित एक अन्य को उसके घर से प्रतिबंधित दवाईयां सहित कहरा ब्लॉक रोड उसके घर से किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर प्राची मेडिकल स्टोर के घर से जहाँ मेडिकल संचालक सहित अन्य ने प्रतिबंधित दवाई का करोबारी मेडिकल से कुछ दूरी हटकर अपने घर से किया करते थे, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया की यह मेडिकल दुकान के आर में छुप कर रहे करोबार पर गुप्त सूचना मिली थी की प्राची मेडिकल स्टोर के संचालक सहित अन्य अपने आवास से प्रतिबंधित नशे की दवाई की बिक्री की जा रही हैँ , जिस आधार पर की गई छापेमारी।
भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफशिरफ बरामद, 765 पीस कफशिरफ बरामदगी की पुष्टि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने की !
छापेमारी अभियान में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पेंथर जवान कारू सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे ॥