सहरसा से कोसी जॉन हेड जनिश आलम के साथ मुजाहिद इस्लाम की खास रिपोर्ट
सहरसा:-बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के अवसर पर 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शैलजा शर्मा ने शनिवार को समाहारणालय सभा भवन कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
डीएम ने कहा की मतदान की तिथि 21 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक मतदान होगी। जिसके लिए कुल 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 373 मतदान दल ,पीसीसीपी 143, माइक्रो ऑब्जर्वर 79 ,सेक्टर मजिस्ट्रेट 40 ,वीडियो कैमरा 17 ,वेबकास्टिंग 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसे जोन में बांटकर एक सुपर जोनल बनाया गया है।
उन्होंने बताया उपचुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए समाहारणालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 06478 222230 06478 222231, 06478 222232, 06478 222233,06478 222234 है उन्होंने बताया कि आदर्श आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला नहीं हुआ है ।
जिला प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस उपचुनावों के मद्देनजर 1405 कांस्टेबल, एसएसबी के जवान ईवीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वही 350 पदाधिकारी ,इंस्पेक्टर चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। जिसमें डीएसपी 4 ,इंस्पेक्टर टीम चुनाव 7, 70 मोटरसाइकिल दस्ता चुनाव में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया चुनाव के मद्देनजर 22 लोगों को जिला बदर कर विभिन्न थानों में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा वाहन चेकिंग कर 185000 नगदी को भी जब्त की गई है ।वही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 187 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें से 125 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।शेष लोगों को जमानत पर छोड़ा गया है।
एसपी ने बताया की जिले में अब तक 7 अवैध हथियार तथा एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। चुनावों में शराब को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 15 सौ ली शराब जब्त की गई है ।वहीं उत्पाद विभाग द्वारा भी 2 हजार लीटर शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वाहन पर कोई रोक नहीं रहेगी। लेकिन मतदान केंद्र के 200 मीटर में वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद ने बताया उपचुनाव में एक आदर्श मतदान केंद्र तथा एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है