उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई कमलेश तिवारी हत्या कांड मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के शरीर पर चाकू के कई निशाने मिले हैं और इसके अलावा भी फोरेंसिक रिपोर्ट में कई बातें सामने भी आई हैं।
बता दें कि एसटीएफ ने जिन तीन लोगों को सूरत से पकड़ा है, उनसे बातचीत के बाद शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि अशफाक अकेले इस काम को अंजाम देने से काफी घबरा रहा था, उसके हाथ-पांव तक फूलने लग गए थे। ऐसे में दूसरे हमलावर मोइनुद्दीन पठान को गला काटने की जिम्मेदारी मिली थी।दोनों हत्यारे कमलेश के घर जाने से पहले अपने होटल में घबराहट मिटाने के साथ-साथ ताकत की भी दवाएं खाए थे। छानबीन के दौरान यह दवाईयां बरामद की गई हैं। लखनऊ का वह होटल खालसा-इन ही था जहां यह दोनों हमलावर ठहरे थे। इस होटल से बरामद हुए सामान में गला काटने में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है।गौरतलब है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपियों के पास पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन एक बात सामने जो आ रही है वह यह है कि कमलेश तिवारी की हत्या करने के दौरान जिस चाकू से गला रेता गया था, उस दौरान हत्या करने वाले में से एक युवक पठान मोइनउद्दीन अहमद के हाथ में भी घाव हो गया था। और यही कारण था कि जब वह हत्यारा होटल के कमरे में पहुंचा था, तब उसका एक हाथ कुर्ते के अंदर था जिसमें घाव था जिससे लगातार खून निकल रहा था। इसी हत्यारे को CCTV में होटल खालसा में घुसते हुए भी देखा गया था।
प्रिया सिन्हा