नई दिल्ली, प्रिया सिन्हा -संपादक
बीजेपी के चुने गए विधायकों की शनिवार यानी कि चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलने राजभवन पहुंच चुके हैं। वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह दिवाली के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
खबरों की मानें तो दिवाली के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा और दुष्यंत चौटाला को पहले ही जननायक जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बीजेपी और जेजेपी में तय हुए फॉर्मूले के मुताबिक जहां एक ओर सीएम बीजेपी से होगा तो वहीं डिप्टी सीएम जेजेपी से होगा।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे मनोहर लाल खट्टर ने साफ कहा कि उनके साथ जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में ही होगा।
दूसरी ओर राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना रहे हैं और ऐसे में वह गोपाल कांडा का समर्थन कभी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय, कुल 57 विधायकों का समर्थन है।