मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में पुराने बस स्टेंड पर स्थित, एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। रविवार रात अचानक आग लगने के कारण दुकान में सो रहा दुकान मालिक भी बुरी तरह झुलस गया जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल में 10 वाहनों को बुलाया गया है।बताया जा रहा है कि जिस तीन मंजिला दुकान में आग लगी है वह पचोर के बड़े कपड़ा व्यापारी गिरधारी गोयल की दुकान है और दीपावली की रात को कपड़ा व्यापारी अपनी दुकान में ही सो रहे थे।
अज्ञात कारणों के चलते देर रात को दुकान में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दुकान मालिक गिरधारी बुरी तरह झुलस गया है। जिसको गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
वही आग कैसे लगी अभी इसका पता नही चल सका है, लेकिन इस आग की वजह से दुकान में करीब 50 लाख से अधिक का माल जलकर खाक हो गया है। आग इतनी भीषण है कि आग बुझाने के लिए राजगढ़ जिले से करीब 10 से अधिक दमकल वाहन लगे है।
कौशलेन्द्र पराशर