नई दिल्ली,
दिल्ली में आज से भाई दूज के पर्व पर अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा शुरू हो गई है। भाई दूज के त्योहार पर फ्री बस सेवा शुरू की गई है। सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान यह घोषणा की थी। कंडक्टर मुफ्त यात्रा के लिए महिला यात्रियों को 10 रुपये का पिंक पास दिया जाएगा। बीते सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पेशली महिलाओं की सुरक्षा के लिए भाई दूज से दिल्ली में सभी बसों में बस मार्शल तैनात किए जाएंगे। इसके लिए 13 हजार मार्शलों की भर्ती की गई है। दिल्ली में क्लस्टर की लगभग 3,700 डीटीसी बसें और 1,800 बसें हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने फ्री-राइड स्कीम को लागू करने की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी। जिसको लेकर ट्वीट भी जारी किया गया। इस सुविधा का लाभ नोएडा-एनसीआर, एयरपोर्ट और डीटीसी और क्लस्टर में मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दोनों डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए फ्री-राइड 29 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। बसों और दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में मुफ्त सवारी योजना की घोषणा सीएम केजरीवाल ने जून में की थी। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने योजना को लागू करने के लिए बातचीत चल रही है।
कौशलेन्द्र पराशर नई दिल्ली