पटना, कौशलेन्द्र पाण्डेय -पोलिटिकल संवाददाता
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा से सुर्खियों में बने रहता है ।अब एक बार फिर बिहार शिक्षा विभाग बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। या परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित किया जाना था STET एग्जाम स्थगित कर दिया गया है इस परीक्षा को अगले आदेश के लिए बिहार बोर्ड ने टाल दिया है बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है। कि एसटीईटी परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की तिथि आगे निर्धारित की जाएगी बिहार बोर्ड ने कहा कि एसटीइटी की परीक्षा 7 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन पटना हाईकोर्ट ने या परीक्षा 2019 में अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि करने का आदेश दिया है ।पटना हाईकोर्ट के पारित न्याय देश के संबंध में बिहार बोर्ड ने शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा है, शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से परामर्श मांगा है।अब विधि विभाग से प्राप्त परामर्श के आधार पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की तिथि निर्धारित की जाएगी बिहार बोर्ड ने कहा कि वर्णित तथ्यों के आलोक से 7 नवंबर को प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित की जाती है।