निखिल दुबे लद्दाख से,
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज से जम्मू-कश्मीर का भूगोल बदल गया है. जम्मू-कश्मीर सेको अलग कर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. यह पहली बार हो रहा है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा तो लद्दाख बिना विधानसभा के. दोनों प्रदेशों के लिए उपराज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा हो चुकी है ।लद्दाख को आज अपना पहला उपराज्यपाल मिल गया है। केंद्र शासित प्रदेश बन गया लद्दाख आज से। और नायक केंद्र शासित प्रदेश के आरके माथुर को उपराज्यपाल बनाया गया । आर के माथुर ने उप राज्यपाल की शपथ ले ली है मंगल नरूला उपराज्यपाल आरके माथुर के सलाहकार होंगे। लद्दाख के नए पुलिस प्रमुख एसएस खंडारे बनाए गए, देश में पहले 7 केंद्र शासित प्रदेश था, अब 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गया है।आज से नया कानून लागू।