प्रिया सिन्हा, संपादक
आपको जानकर खुशी होगी कि जम्मू-कश्मीर आज यानी कि 31 अक्टूबर, 2019 से केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। बता दें कि गुजरात कैडर के IAS अफसर रहे गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली है। गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने LG पद की शपथ दिलाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था व साथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। वहीं, दूसरी ओर लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। गौरतलब है कि गिरीश चंद्र मुर्मू से पहले आरके माथुर ने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली।