धीरेन्द्र वर्मा, ग्रुप एडिटर
भारतीय सिनेमा कि सबसे चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज फिर सुर्खियों में बनी हुई है। विराट कोहली से शादी के बाद विराट अनुष्का की जोड़ी के चर्चे आए दिन होते रहते हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं कि उनकी सेवादारी करने के आरोप पर पलटवार किया है ।अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर उनके नाम पर बेमतलब की खबरें चलाई जा रही है। मैं कभी भी भारतीय क्रिकेट के मामलों से संबंध नहीं रखती हैं ।बता दें कि भारतीय टीम की हार के बाद कई बार अनुष्का का नाम विवादों में घसीटा जाता रहा है ।गुरुवार को एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने कहा था, कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ता अनुष्का की सेवादारी में लगे हुए थे, हालांकि उनके निशाने पर भारतीय टीम के चयनकर्ता थे ,अनुष्का शर्मा ने अपनी टि्वटर हैंडल पर लेटर पोस्ट किया अनुष्का ने लिखा मैंने हमेशा से यह माना है ।कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रहना सही होता है ।इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है। मैंने हमेशा अपने चुप्पी में सच और और गरिमा को देखा है ।ऐसा कहा जाता है। कि किसी झूठ को बार बार कहो तो वह सच लगने लगता है ।और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। मेरी चुप्पी की वजह से मेरे खिलाफ बोले गए झूठ सच लगने लगे हैं ,लेकिन बस बहुत हुआ विराट कोहली के प्रदर्शन पर उसका शर्मा को कई बार सोशल मीडिया पर घेरा जाता है। इसका कड़ा जवाब देते हुए अनुष्का ने लिखा मेरे तत्कालीन बॉयफ्रेंड और अब पति विराट के प्रदर्शन को लेकर मुझे दोष दिया गया लेकिन मैं चुप रही साथ ही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी काफी आधारहीन चीजों को लेकर निशाने पर रही मैं तब भी चुप रही मेरा नाम लेकर कहानियां गढी गई। जिसमें कहा गया कि मैं बंद दरवाजे के पीछे होने वाली मीटिंग में शामिल रही और चयन प्रक्रिया में दखल देती हूं लेकिन मैं चुप रही। अनुष्का शर्मा ने अपना बयान जारी करके ऐसी अफवाह फैलाने वाले को ध्यान रखने की बातें कहीं आगे से ऐसा ना हो।