धीरेन्द्र बर्मा, ग्रुप एडिटर
नई दिल्ली.
दिल्ली का हाल बेहाल प्रदूषण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद करने के आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है। दिल्ली के स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मास्क बांटा गया सभी बच्चों सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 2-2 मास्क दिए गए ।दिल्ली में सांस लेने की दिक्कत हो रही है। इतना ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है चारो तरफ फोग फैला हुआ है। पंजाब और हरियाणा में खेतों की पराली जलाने से प्रदूषण काफी ज्यादा फैल रहा है ।दिल्ली स्कूली बच्चों का यह मानना है पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगा कर प्रदूषण को कम किया जा सकता है। लोगों का मानना है दिल्ली के स्थिति आपातकाल के जैसी हो गई है ।प्रदूषण की वजह से लोगों की जिंदगी 10 साल कम हो जाते है। दिल्ली सरकार ने सभी निर्माणाधीन कार्य को बंद करवा दिया है। सभी को तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया गया सरकार द्वारा इस प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोग बहुत ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इस प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में पूरी तरह से दिक्कत हो रहा है। जान जाने का खतरा बना हुआ पूरे ठंड भर दिल्ली में बेहद खतरनाक खबर चलने वाली है ।जिससे खतरनाक बीमारी लग सकती है दिल्ली में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कहा गया कि दिल्ली में आपातकाल की हालत बनी हुई है।