निखिल दुबे, संवाददाता
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की खास हनीप्रीत को अदालत से बड़ी राहत मिली है। पंचकूला की अदालत ने शनिवार को गुरमीत की गोद ली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाई गई देशद्रोह की धाराएं हटा दीं हैं। इससे हरियाणा पुलिस का बड़ा झटका लगा है। हनीप्रीत पर अगस्त 2017 में गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। हनीप्रीत इस मामले में मुख्य आराेपित है।अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत की शनिवार को पंचकूला की अतिरिक्त सेशन कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर की अदालत ने हरियाणा पुलिस द्वारा पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हुई हिंसा में मुख्य आरोपित हनीप्रीत पर लगाई गई देशद्रोह की धाराओं को हटा दिया। इस मामले में बहस के बाद आरोप तय किए गए।