निखिल दुबे, संवाददाता, अरेराज
गाँव कभी भी गाँव होता है और उसका प्यार हमेशा छठ के अवसर पर हो तो क्या कहना. एशिया का नोबेल कहां जाने वाला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार छठ करने अपने गांव पहुंचे. अपने मां के कहने पर छठ का दौरा लेकर घाट पहुंचे.
छठ पूजा का महत्व बिहार में देखने को मिलता है। यह पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बहुत ही कठिन माना जाने वाला व्रत 3 दिन उपवास करके किया जाता है। इस व्रत को अब पूरे भारत में लोग मनाने लगे हैं । जिससे इसका और महत्व बढ़ जाता है, पत्रकारिता जगत के दो दिग्गज मोतिहारी जिला अंतर्गत एक ही पंचायत के रहने वाले रवीश कुमार और कौशलेंद्र पांडेय छठ करने अपने गांव पहुंचे हैं ।जहां दोनों की मुलाकात घाट पर हुई कंट्री साइड न्यूज के ग्रुप एडिटर को रवीश कुमार ने ढेरों शुभकामनाएं दी और कंट्री साइड न्यूज़ को भी अपनी शुभकामनाएं दी ।रवीश कुमार ने बताया की ईमानदारी और सत्य के पथ पर चल कर आने वाले समय में कंट्री इंसाइड न्यूज़ बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और लोगों के हक की आवाज बनेगा, कंट्री इनसाइड न्यूज़ की बात करते हुए रवीश कुमार ने ढेरों शुभकामनाएं दी ,और कंट्री साइड न्यूज़ दिल्ली ऑफिस आने और पत्रकारों को पत्रकारिता मंत्र देने की बात कही।