विकास कुमार सिंह, सब एडिटर
बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। सूबे के अन्य जिलों की तरह भागलपुर में भी पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होगा। चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की देखरेख में होंगे।प्रथम चरण का चुनाव नौ द्वितीय चरण का 11, तृतीय 13, चतुर्थ 15 और पंचम चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होना है। प्रथम चरण में शाहकुंड, नारायणपुर और सन्हौला प्रखंड, द्वितीय चरण में सुल्तानगंज, बिहपुर और कहलगांव, तृतीय चरण में जगदीशपुर, खरीक और पीरपैंती, चतुर्थ चरण में गोराडीह, नवगछिया और रंगरा चौक, पंचम चरण में नाथनगर, सबौर, इस्माईलपुर और गोपालपुर प्रखंड के पैक्सों का चुनाव होना है। नौ दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच सभी पांच चरणों के चुनाव संपन्न होंगे। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इस आशय की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। उसकी कापी जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आब्दीन अंसारी के पास भी पहुंच गई है। इस निर्णय के तहत उन पैक्सों का चुनाव होगा जो अवक्रमित हैं या फिर जिनका निर्वाचन देय है। मतगणना निर्वाचन के ही दिन या फिर उसके अगले दिन होगी। प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर से इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। निर्वाचन की प्रक्रिया 23 दिसंबर तक समाप्त हो जाएगी।पांच चरणों का मतदान नौ नवंबर से 17 दिसम्बर के बीच होगा। सभी चरणों में हर जिले के किसी ना किसी पैक्स के लिए मतदान होना है। राज्य के सभी 8,463 पैक्सों के चुनाव होने हैं। इन पैक्सों के चुनाव में राज्यभर के लगभग सवा करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई प्रबंधकारिणी का चुनाव करेंगे। साथ ही अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।
प्राधिकार ने चुनाव की घोषणा पहले भी कर दी थी, लेकिन तब मामला कोर्ट में चला गया और चुनाव पर रोक लग गई। तब छह चरणों में चुनाव कराने की घोषणा हुई थी। मगर इस बार पांच चरणों में ही सभी जिलें में चुनाव कराए जाएंगे। मतदान सात बजे सुबह से अपराह्न तीन बजे तक होगा। मगर उग्रवाद प्रभावित जिलों में मतदान तो तय समय पर शुरू होगा, लेकिन एक घंटा पहले यानी दो बजे ही खत्म हो जाएगा।
मतगणना की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर
मतगणना शुरू करने की जिम्मदारी प्राधिकार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर छोड़ दिया है। वह चाहें तो मतदान खत्म होने के साथ ही मतगणना शुरू करा सकते हैं। ऐसा करने पर वज्रगृह का निर्माण नहीं करना होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन बाद मतगणना शुरू होगी।