कौशलेन्द्र पाण्डेय, पोलिटिकल संवाददाता -पटना
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार जेपी नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंचे । नड्डा ने पटना के बापू सभागार में बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर कैलाशपति मिश्र न्यास समिति की तरफ से आयोजित पुण्यतिथि समारोह में भाग लिया।समारोह को संबोधित करते नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। रक्षा के क्षेत्र में देश आज काफी मजबूत स्थिति में है। आज हमारे पास 36 राफेल विमान है। आज स्थिति यह है कि अब किसी अभिनंदन को सीमा पार करने जरुरत नहीं होगी। बल्कि हम अपनी सीमा के अंदर दुश्मन का सर्वनाश कर सकते हैं। नड्डा ने कहा कि यह कैलाशपति मिश्र की देन ही है कि आज बिहार बीजेपी इतनी मजबूत है कि पिछले 15 सालों से सरकार में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार बिहार की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रही है। बिहार के दरभंगा में बहुत जल्द एक और एम्स का निर्माण होगा।