विवेक सिंह.
भरतपुर /राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री गीत पीओके को लेकर आज भरतपुर में होटल प्रताप इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। निर्माता निदेशक विजय भारद्वाज ने बताया की राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री गीत पीओके देश का पहला गीत है। यह गीत देश में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 3 दिन के अंदर लाखों लोगों ने इस गीत को पसंद किया है। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिनका पसंदीदा वैसे आज भी राष्ट्रप्रेम से जुड़ा है मनोरंजन की दुनिया में कुछ विरले ऐसे हैं ।जिन्हें अपने देश के प्रति प्रेम को दिखाने का जब भी अवसर मिला उन्होंने अपने कला के माध्यम से उसे अभिव्यक्त किया और देशवासियों के दिल में राष्ट्रप्रेम का अलग भी जगाया। नमस्ते इंडिया के बाद श्री विजय भारद्वाज दिलों में एक बार फिर अपने राष्ट्रप्रेम को राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट गीत ओके को सांसद सुशील सिंह माननीय संजय मयूख प्रमुख हस्तियों के बीच विधिवत रिलीज किया गया। इस देशभक्ति गाने में हम उन महान विभूतियों के सपनों को दे सकते हैं। जिन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था।
श्री विजय भारद्वाज इस गीत के निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ डबल रोल में दिख रहे है।इस गाने में देशभर के 16 राज्यों से कलाकारों ने काम किया है इस गीत में मुख्य कलाकार एयर फोर्स ऑफिसर के रूप में सनेना आर्य, कश्मीर लड़की के रूप में रश्मि सिन्हा,इंडियन आर्मी के रूप में कुलदीप गौतम ,योगेश मिश्रा, बाल कलाकार के रूप में अंगद जेम्स,भरतपुर राजस्थान से आतंकवादी की मुख्य भूमिका में राजीव चौधरी और अंजली शर्मा ने काम किया है.