भास्कर उत्सव -कौशलेन्द्र पाण्डेय, पटना
मोदी जी ऐसे ही योग करते है इसी लिये प्रधानमंत्री बने. योगी जी से सोनिया गाँधी तक योग करती है, ॐ को जिंदगी का हिस्सा बना ले. 5बार सूर्य नमस्कार कर ले. सुमित अवस्थी को योग सिखाया. शिर्षआसान कर दिखाया. योग मे जिसको जो बन पाए उसे निश्चित करना चाहिए. योग जीवन दर्शन है, योग का महजब नहीं होता. गैस, डीजल से लेकर सब कुछ है अपने देश के पास. अपने देश का 10लाख करोड़ रुपया बाहर जाता है. 2लाख करोड़ पाम तेल का पैसा जाता है विदेश. एग्रीकल्चर मे बड़े परिवर्तन करने होंगे, चाइना के बाजार को तोरना होगा. पुरा दुनिया का प्रोडक्ट करना होगा.कुछ लोग का काम ही है अफवाह फैलाना एक खास कार्यक्रम में शामिल होने आए योग गुरु बाबा राम देव ने कहा कि nrc और caa पर जिस प्रकार से बिपक्ष ने लोगो के अंडर डर पैदा कर रहा है जिस प्रकार से ही लगतार ही हम कहना चाहते है कि मुशलमनो को तो रहने के लिए बहुत सारे देश है लेकिन हिन्दुओ को रहने के लिए सिर्फ हिंदुस्तान है जनसंख्या नियंत्रण के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के ऊपर भी एक कानून बनाना चाहिए कला धन के सवालो से वे बचते हुए नजर आए बिहार के मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने ने कहा की सभी नितीश और लालू दोनो उनके चहेते है योग के सवाल पर बोले कि मोदी जी ऐसे ही योग करते करते प्रधान मंत्री बन गए योगी जी से लेकर के सोनिया गांधी तक योग करती हैं ॐ को जिंदगी को हिषा बना ले 5 बार सूर्य नमस्कार कर कर के योग में जिसको जो बन पाए उसे निश्चित करना चाहिए योग जीवन दर्शन है योग का कोई मजहब नही होता, भारत की आर्थिक हालत खराब होने के सवाल पर बाबा ने कहा कि भारत के पास गैस डीज़ल से लेकर सब कुछ है. अपने देश से हर साल 10 लाख करोड़ रुपया बाहर जाता है एग्रीकल्चर में भी बारे परिवर्तन करने होंगे चाइना के के बाजार को तोड़ना होगा, पतंजलि को प्रोडक्ट का इस्तेमाल करो अपना देश के काम आएगा.