निखिल /शशिकांत
पंजाब के लुधियाना मे हो रहे एक्सपो जो की गलाडा ग्राउंड चंडीगढ़ रोड जमालपुर में हो रहा है। मच ऑटो एक्सपो जो 21 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाली है ।
एक्सपो के दूसरे दिन शिरोमणि अकाली दल के विधायक दल के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों । भारत पैट्रोलियम गैस के साथ साथ पुरे एक्सपो का निरीक्षण करने पहुंचे । इस एक्सपो में भारत की कुल 500 के करीब पर्दर्सनी लगायी गई हैं । जिसमें विभिन्न प्रकार की मशीनों का प्रदर्शन है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना की लगभग 200 के करीब प्रदर्शनी और लुधियाना से बाहर पुरे भारत की लगभग 300 से ज्यादा प्रदर्शनी कंपनियां हिस्सा ले रही है । जिसने भारत से बाहर की 30 से 35 कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है। कुल प्रदर्शनी लगा रहे कंपनियों की संख्या 575 बताया गया है। यह मच ऑटो एक्सपो का नौवां साल है। इस एक्सपो का मेन मकसद यह है। कि जो इनकी क्वालिटी है वह क्वालिटी सबसे बेस्ट हो इसकी जानकारी मच ऑटो एक्सपो के संचालक के द्वारा दिया गया । इस एक्स्पो में विभिन्न प्रकार के मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई है । इसमें घरेलू सामग्री लेजर मशीन , लेजर कटर ,सीएनसी मशीन आदि कई प्रकार की मशीनों का प्रदर्शनी लगाया गया है.