राजनीती एक जनसेवा सेवा का माध्यम है, 10मार्च 2020 को मेरे जीवन मे बदलने का दिन. MP का किसान परेशान, नौजवान बेरोजगार. कांग्रेस ने जो घोषणा किया ओ मध्यप्रदेश मे पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को बधाई दी. कांग्रेस मे अब पहले जैसा वातावरण नहीं. जीवन मे नये परिकल्पना के साथ बीजेपी के करोड़ो कार्यकर्त्ता के साथ काम करुगा. मन दुःखी है. प्रधानमंत्री के हाथो देश सुरक्षा महसूस का रहा है. जन सेवा का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा था. प्रधानमंत्री ने देश का परचम विश्व मे फहराया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P. नड्डा ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
मध्य प्रदेश मे ज्योति राज्य सिंधिया का स्वागत है -शिव राज सिंह चौहान.