नई दिल्ली,कौशलेन्द्र पाण्डेय -संपादक, कोरोना वायरस से पूरी मानव जाति संकट में है, इस महामारी का डटकर मुकाबला करें, डरे नहीं, सही सूचना साझा करें.
अनुज मिश्रा, प्रधान संपादक, राजीव चौक = प्रधानमंत्री मोदी के अपील का असर, मेट्रो बंद, राजीव चौक पर पुलिस की गाड़ी छोड़ एक – दो गाड़ी देखने को मिला दिल्ली वालो का पूरा समर्थन है कोरोना हराने के लिये.
धीरेन्द्र वर्मा, मैनेजिंग एडिटर, नोयडा से, नोयडा पूरा बंद दिखा, नोयडा के शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल सहित सभी दुकाने बंद दिखा.
मुंबई, राजीव रोहित -संवाददाता, मुंबई तो पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मे लोग ताली बजाते हूए दिख रहा है.
अहमदाबाद, अमित मित्तल, प्रधानमंत्री के अपील का असर पुरे गुजरात पर असर दिखा,सबका समर्थन है, सभी लोग आगे निकल कर अपील का समर्थन कर रहे.
सौरभ निगम, लखनऊ -हजरत गंज. यहाँ पर पिछले 2दिन पहले यहाँ पर 4कोरोना मरीज मिले थे इसके चलते 2दिन पहले से जनता कर्फ्यू लगा हुआ है.
विकास कुमार सिंह -सब एडिटर, पटना. पटना के सबसे व्यस्त डाकबंगला चौराहे पर एक दो पुलिस की गाड़िया दिखी, बिहार मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश के अपील का असर दिख रहा है. लेकिन लालू की पार्टी RJD ने जनता कर्फ्यू का विरोध किया है.
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर. रांची संडे को अमूनन शांत रहता है लेकिन कोरोना को हराने के लिये पूरा झारखण्ड जनता कर्फ्यू के समर्थन मे है.
हैदराबाद -चन्दन वत्स, प्रधानमंत्री मोदी के अपील पर रामोजी फ़िल्म सिटी सहित पूरा हैदराबाद जनता कर्फ्यू के समर्थन मे है.
लुधियाना, शशिकांत -संवाददाता. प्रधानमंत्री केअपील पर जनता कर्फ्यू को हराने के लिये पंजाब पुलिस के जवान भी सभी को कोरोना के बारे मे जानकारी दे रहे है.
चंडीगढ़ -निखिल दुबे, संवाददाता. चंडीगढ़ के सबसे व्यस्त सेक्टर 17 के नीलम सिनेमा सहित पूरा पंजाब कोरोना को हराने के लिये मजबूती से खड़ा है, पंजाब के लोगो ने हमेशा देश के दुश्मनो को हराया है और इस बार भी कोरोना को हरायेगा.