कौशलेन्द्र पाण्डेय, क्या चीन को सुपर पावर बनने का हनक सवार है, क्या चीन अपना वायरस आर्थिक रूप से संपन्न देशों कमजोर करने के लिए फैलाया, क्या चीन मानवता का सबसे बड़ा शत्रु या काल है, चीन के सबसे कम दूरी पर उतर कोरिया में क्यों नहीं हुआ कोरोना.ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, सभी देश उससे दूर है 3000/से ज्यादा किलोमीटर. लेकिन
शंघाई और बीजिंग मे इसका असर क्यों नहीं. पूरी दुनिया कैद है, चीन के राष्ट्पति एक मामूली मास्क लगाकर कही भी घूम रहे है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के शिकार हुए। महामारी बन चुका कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसकी चपेट में शाही परिवार भी आ गया है। ब्रिटेन की महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।भारत में कोना वायरस के शिकार लोगों की संख्या 700 से ऊपर जा चुकी है,
दुनिया भर के नेता कोरोना को लेकर कराह रहे है. अमेरिका अगर सुपर पावर से खिसकता है तो चीन बन जायेगा सुपर पावर और विश्व अर्थब्यस्था को कंट्रोल करेगा. पाकिस्तान ने चीन को पूरा देश का सीमा खोल दिया है.पुरे दुनिया के देश को मिलकर चीन को रोकना होगा.