जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे एवं प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। बैठक में बताया गया कि पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों का नोडल पदाधिकारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे ।उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सभी पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षकों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें ।इस कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही डीपीओ एमडीएम को निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय केंद्रों में मध्यान भोजन के रसोइयों द्वारा भोजन बनाने के कार्य का सतत अनुश्रवण प्रखंड साधनसेवी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय और पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों का सतत अनुश्रवण हेतु प्रखंडों को सुपर जोनल, जोनल और सेक्टरों में विभाजित करते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के माध्यम से उक्त केंद्रों के संचालन पर नजर रखें। क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन में किसी भी तरह की अव्यवस्था पर संबंधित पदाधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में बताया गया कि वैसे सभी माइग्रेंट लेबर जो क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे हैं उन्हें भी मुफ्त राशन दिया जाएगा ।इस हेतु सबों का निबंधन करते हुए उनका आधार नंबर एवं बैंक खाता संबंधित विवरण का इंट्री शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कि सभी अधिकारी अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में ही अपना आवासन सुनिश्चित करें।ऐसा नही करने और कार्रवाई होगी। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन केंद्रों का सतत अनुश्रवण करते रहे ।बैठक में नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सतीश मिश्रा